ब्रेकिंग :​अल्मोड़ा के पाटिया गांव में महिला पर झपटा गुलदार — महिला को किया घायल

अल्मोड़ा। ताकुला विकासखण्ड के पाटिया गांव में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। गुलदार कई बार मवेशियो को अपना निशाना बना चुका है।…

अल्मोड़ा। ताकुला विकासखण्ड के पाटिया गांव में गुलदार के आतंक से लोग दहशत में है। गुलदार कई बार मवेशियो को अपना निशाना बना चुका है। ग्राम वासियों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना दिये जाने के बावजूद विभाग सोया हुआ है।
दिन में पाटिया और भट्गांव की सीमा के पास चौरासारी में महिलाये घास काटने गई थी। अचानक गुलदार राधा देवी आयु (28) पत्नी कुंदन सिंह बिष्ट के सामने आ गया और गरदन पर झपटा। राधा देवी अपने बचाव के लिये एक ओर झुक गई लेकिन उसकी बाह में हमला कर गिरा दिया। पास में घास काट रही महिलाओं के हो हल्ला करने पर गुलदार वहां से भाग निकला। लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे है। घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है