हार्ट केयर यूनिट के दोबारा संचालन की मांग को लेकर कांग्रेस ने सीएम को भेजा ज्ञापन, अविलंब संचालित करने की उठाई मांग

अल्मोड़ा। हाई केयर यूनिट के दोबारा संचालन की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा…

congres 1

अल्मोड़ा। हाई केयर यूनिट के दोबारा संचालन की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। पर्वतीय क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखते हुए अविलंब हार्ट केयर यूनिट दोबारा संचालित कर स्थायी करने की मांग की।
दिन में 12 बजे सभी कांग्रेसजन कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए। डीएम की अनुपस्थिति में कांग्रेसियों ने एडीएम बीएल फिरमाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से एकमात्र हार्ट केयर यूनिट को बंद कर दिया गया है। जिससे हार्ट संबंधी मरीजों को ​दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ में लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से लोग हार्ट संबंधी इलाज से वंचित रह जाते है। इस सेंटर में लोगों को घर के नजदीक सुविधा मिल रही थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने बीते 12 सितंबर को इसे बंद कर पर्वतीय क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस ने सीएम से अविलंब हार्ट केयर यूनिट को अविलंब शुरू किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नगरध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, चेयरमैन अर्बन बैंक आनंद सिंह बगडवाल, कुंदन लटवाल, राजीव कर्नाटक, हेम तिवारी, हर्ष कनवाल, दीप डांगी, पारितोष जोशी, दीपांशु पांडे, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, कुंदन सिंह भंडारी, किशन, लता तिवारी, राधा बंगारी, मंजू कांडपाल, गोपाल दत्त, मदन सिंह डांगी, रमेश चंद्र कांडपाल, कौशल चौधरी, चंद्र किरण बिष्ट, दीपा त्रिपाठी, पार्वती भंडारी, हेमा पांडे, लीला जोशी समेत कई कांग्रेसजन मौजूद थे।