त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु नोडल, प्रभारी तथा अधिकारी नियुक्त -डीएम

चंपावत रिपोर्टर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को सुचारू एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु नोडल, प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों के दायित्वों का निर्धारण…

IMG 20190915 WA0162

चंपावत रिपोर्टर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को सुचारू एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु नोडल, प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों के दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, (प.) एसएन पाण्डे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन कर निर्वाचन को निर्विध्न, शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी टीएस मर्तोलिया निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था पर निगरानी के साथ सभी प्रभारी अधिकारियों पर प्रशासनिक नियन्त्रण रखेंगे। कार्मिकों के प्रशिक्षण सम्बन्धित कार्य हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए एचजी भट्ट को नोडल प्रशिक्षण, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार को प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, डा.एमपी जोशी, प्रवक्ता मंच को सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण, जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत नोडल अधिकारी कार्मिक, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण को प्रभारी अधिकारी कार्मिक तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक गुन्टी को सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मित नामित किया गया है।
श्री पाण्डे ने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट को नोडल अधिकारी यातायात, जिला पूर्ति अधिकारी शिल्पी शुक्ला को प्रभारी अधिकारी यातायात, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित लेखन, मतदान एवं मतगणना सामग्री के नोडल तथा जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत प्रभारी अधिकारी होंगे। जिला पंचायतराज अधिकारी सुरेश बैनी प्रभारी अधिकारी मतपत्र/मतपेटी तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश पन्त सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र होंगे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एनबी बचखेती को नोडल अधिकारी डाटा मैनेजमेंट एवं अपर सांख्यकीय अधिकारी राजीव जायसवाल को प्रभारी अधिकारी डाटा मैनेजमेंट एवं कम्यूनिकेशन प्लान व डाटा फिडिंग नामित किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी शिल्पी शुक्ला प्रभारी अधिकारी खानपान एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी सहायक प्रभारी अधिकारी होंगी। अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रभारी अधिकारी टैंट बैरिकेडिंग तथा अपर सहायक अभियंता प्रमोद कुमार वर्मा सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे। वरिष्ठ कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार निर्वाचन व्यय लेखा के साथ मार्केटिंग दर निर्धारण के प्रभारी अधिकारी होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरपी खंडूरी को प्रभारी अधिकारी चिकित्सा, जिला सूचना अधिकारी एनएस बिष्ट मीडिया एवं वीडियोग्राफी के प्रभारी होंगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डे प्रभारी अधिकारी निर्वाचन कंट्रोल रूम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार जिला पंचायत हेतु समन्वयक अधिकारी का दायित्व निभायेंगे।
उन्होंने कहा है कि सभी खंड विकास अधिकारी संबंधित विकासखंडों के समन्वयक अधिकारी नामित किये गये हैं। सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जीपी दुर्गापाल तथा आबकारी निरीक्षण गौरव जोशी प्रभारी अधिकारी लाइजनिंग आफिसर होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहकर अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को सुचारू एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु अपरिहार्य कारणों को छोड़कर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई अवकाश देय नहीं होगा।