बिग ब्रेकिंग: भतरौंजखान में चलते ट्रक में लगी आग, करीब 2 लाख की लकड़ी समेत ट्रक जलकर हुआ राख

भतरौंजखान। भिकियासैंण से रामनगर को जा रहे लकड़ी से लदा एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस…

भतरौंजखान। भिकियासैंण से रामनगर को जा रहे लकड़ी से लदा एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में लकड़ी व ट्रक जलकर राख हो गया।
घटना शाम करीब 3 बजे की है जानकारी के मुताबिक भतरौंजखान से करीब 8 किमी की दूरी पर स्थित गड़ीखान के पास लकड़ी से लदे चलते ट्रक
संख्या यूके 04 सीए 3604 में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगते देख चालक नीरज कुमार पुत्र इंदरलाल उम्र 30 वर्ष निवासी पदमपुरी रामनगर के होश उड़ गये। चालक ने ट्रक को बीचोबीच सड़क में खड़ा कर कूदकर अपनी जान बचायी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में ट्रक में लदी करीब 2 लाख की लकड़ी जलकर राख हो गई। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सका है। आग बुझाने में जगत सिंह रावत, गुड्डू वर्मा, महेंद्र, नवीन सुरेश कड़ाकोटी, ललित समेत कांस्टेबल चंद्रपाल कश्यप व मोहन चंद्र में सहयोग किया।