डा शुक्ला ने दी शोध की जानकारी।

डां शुक्ला ने दी वैज्ञानिक ए ऐ पी जे अब्दुल कलाम की के द्वारा किए गए शोध की जानकारी टनकपुर सहयोगी डॉo ऐo पीo जेo…

IMG 20190914 WA0125 1

डां शुक्ला ने दी वैज्ञानिक ए ऐ पी जे अब्दुल कलाम की
के द्वारा किए गए शोध की जानकारी

टनकपुर सहयोगी

डॉo ऐo पीo जेo अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में प्रेरण कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिक- एफ0 डॉ0 विपिन चंद्र शुक्ला ने अपना व्याख्यान दिया, जिसके अंतर्गत उन्होंने संस्थान के छात्र- छात्राओं को औद्योगिक इंटर्नशिप, नवोन्मेष (इनोवेशन), एक्टिव मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल फोरकास्टिंग तथा विभिन्न नवीनतम शोध योजनाओं के बारे में सटीक जानकारी दी तथा मार्गदर्शन किया। छात्र- छात्राओं ने इन बातों को ध्यान पूर्वक सुना। इसके बाद शुक्ला ने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए, विभिन्न उदाहरणों द्वारा प्रेरित भी किया। ज्ञात हो कि वैज्ञानिक शुक्ला जी, देश के पूर्व राष्ट्रपति व भारतरत्न डॉ0 कलाम साहब के साथ शोध कार्य कर चुके हैं। कार्यक्रम के समापन में, संस्थान की ओर से शिक्षक अवनीश कुमार द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि चौहान ने किया।