पुलिस की मुस्तैदी ने धर दबोचा अवैध स्मैक के साथ तस्कर।

बनबसा में एक व्यक्ति से बरामद की गयी 5.00 ग्राम अवैध स्मेक। टनकपुर सहयोगी जनपद में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम…

IMG 20190913 WA0137

बनबसा में एक व्यक्ति से बरामद की गयी 5.00 ग्राम अवैध स्मेक।

टनकपुर सहयोगी

जनपद में चलाये जा रहे मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के अग्रेतर क्रम में थाना बनबसा पुलिस को बनबसा में रजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र अमरीक सिंह उम्र 26, निवासी ग्राम पिपलिया पिस्तौर थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंहनगर* को बिना नंबर की स्कूटी से अवैध 5 ग्राम स्मेक परिवहन करते हुए हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 5.00 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गयी । उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनबसा में मु0 F.I.R No- 50/19 अन्तर्गत धारा 8/21/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त पर इससे पूर्व 6 अभियोग पंजीकृत हैं जिसमे से 3 अभियोग अवैध स्मेक के व्यापार और 3 अभियोग अवैध शराब के व्यापार करने के हैं। अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया गया ।उ0नि0 गोविंद बिष्ट थाना बनबसा
कानि0 जीवन चंद