ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग के अफसरों के प्रभार में फेरबदल, किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

डेस्क। विद्यालयी शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। सचिव शिक्षा आर​ मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी तबादला आदेश…

edu 1

डेस्क। विद्यालयी शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। सचिव शिक्षा आर​ मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी तबादला आदेश में हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ रुपेंद्र दत्त शर्मा को एससीईआरटी देहरादून में संबद्ध किया गया है। जबकि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार गोविंद राम जायसवाल को डीईओ माध्य​​मिक के अलावा प्रभारी सीईओ के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है वही डॉ मुकुल कुमार सती को प्राचार्य डायट भीमताल नैनीताल, प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक कुमाउं मंडल नैनीताल के अलावा प्रभारी अपर निदेशक समग्र शिक्षा देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर अपने नवीन तैनाती स्थल में कार्यभार ग्रहण करने को आदेशित किया गया है। तबादला आदेश में कहा गया है कि डॉ रुप्रेंद्र दत्त शर्मा को वेतन आहरण उनके मूल पद मुख्य शिक्षा अधिकारी ​हरिद्वार से आहरित किया जायेगा।

edu 1