ब्रेकिंग : ओवरलोड जीप पलटी 20 घायल

चोपड़ा से रामनगर आ रही ओवरलोड जीप बांगाझाला भण्डारपानी के पास पलट गई। 20 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को…

चोपड़ा से रामनगर आ रही ओवरलोड जीप बांगाझाला भण्डारपानी के पास पलट गई। 20 से अधिक लोग घायल होने की सूचना है।
सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां से एक गम्भीर घायल को रिफर कर दिया गया है। जबकि कई और गंभीर घायलों को रेफेर करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जीप में करीब 30 लोग सवार थे। यह जीप बांगाझाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जीप को चला रहा चालक भी अनट्रेंड बताया जा रहा है।