हार्ट सेंटर बंद करना प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़—पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने जताई प्रतिक्रिया

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय परिसर में स्थापित हार्ट केयर सेंटर बंद किये जाने का विरोध तेज होने लगा है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने इस…

manoj
manoj tir

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय परिसर में स्थापित हार्ट केयर सेंटर बंद किये जाने का विरोध तेज होने लगा है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय ने प्रदेश की गरीब और जरूरतमंद जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है।
जारी बयान में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में हार्ट केयर सेंटर की स्थापना ही इस उद्देश्य के साथ किया था कि गरीब और जरूरतमंद जनता को इसका लाभ मिले लोगों को इसका लाभ मिल भी रहा था। लेकिन सरकार ने असंवेदनशील रवैया अपनाते हुए इस केन्द्र को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार में संवेदशीलता बची है तो उसे तत्काल इस केन्द्र को सुचारू कर देना चाहिए अन्यथा उसे जनता की नाराजगी को भुगतना पड़ेगा।