कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र परिषद का ताज निर्दलीय के सिर,धनंजय बेलवाल बने अध्यक्ष

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र परिषद(छात्र महासंघ) में निर्दलीय ने जीत हासिल की है। उन्होंने एबीवीपी की प्रांजली चंदोला को आठ वोट से पराजित किया। उपाध्यक्ष…

sapath
sapath

अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र परिषद(छात्र महासंघ) में निर्दलीय ने जीत हासिल की है। उन्होंने एबीवीपी की प्रांजली चंदोला को आठ वोट से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर नीरज तिवारी विजयी रहे। अन्य पदों पद निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
चुनाव अधिकारी प्रो.आरएस पथनी के दिशा निर्देशन में हुए चुनावों में विजयी प्रत्याशी धनंजय बेलवाल को 25 और प्रांजली चंदोला को 17 मत प्राप्त हुए। धनंजय 18 मतों से विजयी घोषित किए गए।
उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन यादव को 4 व नीरज तिवारी को 37 मत प्राप्त हुए। नीरज तिवारी 33 मतों से विजयी घोषित किए गए। इसके अलावा छात्रा उपाध्यक्ष पद पर दया बिष्ट,सचिव पद पर चेतन सिंह चम्याल,संयुक्त सचिव पद पर हरीश सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर सौरभ पलड़िया निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी प्रो. आरएस पथनी ने सभी विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई। शांतीपूर्ण चुनाव कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान डीएसडब्लू प्रो. पीएस बिष्ट, कुलानुशासक डा. देवेन्द्र सिंह बिष्ट,डा. डीएस धामी, प्रो.रूबीना अमान,प्रो.बीपी सिंघल, प्रो.दया पंत, डा.धनी आर्या, डा. नवीन भट्ट, सहित अनेक शिक्षक शिक्षणेत्तरकर्मी मौजूद थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय बेलवाल ने छात्रहितों के लिए सदैव प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रहितों के लिए कॉलेज से लेकर सड़क तक छात्रों को साथ लेकर कार्य करेगे। जरूरत पढ़ने पर आंदोलन करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे।

result