हार्ट केयर सेंटर बंद होना मरीजों के साथ अन्याय,पूर्व दर्जा मंत्री ने सरकार से की इस सेंटर को सुचारु रखने की मांग दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। अल्मोडा के बेस चिकित्सालय में स्थापित हार्ट केयर सेंटर गुरुवार से बंद हो गया है। सेंटर को बंद किए जाने से स्थानीय नागरिकों के…

b kar

अल्मोड़ा। अल्मोडा के बेस चिकित्सालय में स्थापित हार्ट केयर सेंटर गुरुवार से बंद हो गया है। सेंटर को बंद किए जाने से स्थानीय नागरिकों के साथ ही विपक्ष ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस सेंटर को सुचारु रखने और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा एक हार्ट केयर सैन्टर की स्थापना की गयी थी। जिसका एक मात्र उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्र के अधिकतर लोगों को हृदय सम्बन्धी रोगों से निजात दिलाना था। साथ ही अल्मोडा जनपद के अतिरिक्त बागेश्वर,पिथौरागढ,चम्पावत जनपद के मरीजों को इसका लाभ मिल रहा था, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा जो एमओयू अप्रैल 2019 तक हो जाना चाहिये था उसे अगस्त माह तक भी नहीं किया गया और न ही वर्ष 2018-19 से जून 2019ं तक इस हार्ट केयर सैन्टर को आर्थिक सहयोग दिया गया साथ ही शासन इसे बंद करने का निर्णय कर चुकी है और गुरुवार को यह केन्द्र बंद हो गया है। जहां पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें बेहद लचर स्थिति में हैं वहीं दूसरी ओर पहाडों में चिकित्सकों की भारी कमी है और यदि पर्वतीय क्षेत्र के एक मात्र हार्ट केयर सैन्टर सरकार की गलत नीति के कारण बन्द हो जाने से इसका भारी खामियाजा पर्वतीय क्षेत्र की जनता को भुगतना पडेगा ।
उन्होंने तत्काल उक्त प्रकरण की गभ्भीरता को देखते हुये प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को उचित निर्देश देते हुये इस हार्ट केयर सैन्टर को पूर्ववत् पुनः चालू कराने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर जनपद के नागरिकों के साथ मिलकर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।