ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को कैंप में सिखाई जा रही बैडमिंटन की बारीकियां, स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में कैंप शुरू

अल्मोड़ा। आगामी 14 सितंबर से शुरू होने वाली राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप व 19 सितंबर से ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों पर…

अल्मोड़ा। आगामी 14 सितंबर से शुरू होने वाली राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप व 19 सितंबर से ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों पर है। जिले में पहली बार हो रही इस चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी काफी उत्सुक है। इन दिनों यहां स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में लगाये गये कैंप में खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जा रहा है साथ ही कोच द्वारा खिलाड़ियों को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाई जा रही है।
आगामी 14 से 18 सितंबर तक राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप तथा 19 से 22 सितम्बर तक ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित होगी। उत्तरांचल बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि ईस्ट जोन चैंपियनशिप में 06 राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिनमें पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखण्ड, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश शामिल है। इस चैंपियनशिप में 25 मैच आफिशियल सहित लगभग 150 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष व कोच प्रशांत जोशी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में बालक—बालिका दोनों प्रतिभाग करेंगी। चैंपियनशिप में एकल, युगल, मिश्रित युगल मुकाबले खेले जायेंगे। कैंप में राज्य स्तर से करीब 15 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिन्हें कोच प्रशांत जोशी व सांई एक्सटेंशन के कोच मयंक कपूर द्वारा खिलाड़ियों को दक्ष बनाया जा रहा है।