नैनीताल को परास्त कर अल्मोड़ा बालिका टीम ने स्वर्ण पदक झटका, टीम के अल्मोड़ा पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

अल्मोड़ा। राज्य स्तरीय बास्केटवॉल प्रतियोगिता में अंडर—14 आयु वर्ग में अल्मोड़ा की बालिका टीम ने नैनीताल टीम को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। ​खिलाड़ियों…

अल्मोड़ा। राज्य स्तरीय बास्केटवॉल प्रतियोगिता में अंडर—14 आयु वर्ग में अल्मोड़ा की बालिका टीम ने नैनीताल टीम को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। ​खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबला जीत जिले का नाम रोशन किया है। बुधवार को यहां सीईओ कार्यालय में खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
7 व 8 सितंबर को देहरादून में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटवॉल प्रतियोगिता में अंडर—14 वर्ग में जिले के अलग—अलग विद्यालयों से कई ​बालिकाओं ने हिस्सा लिया। टीम में वर्तिका बिष्ट, दीपिका राणा, आरती बिष्ट, अंजलि मसीह, रीतिका बिष्ट, गरिमा मेहरा, ओनल रौतेला, रिधिमा कनवाल, विद्यांशी नेगी, काजल आर्या, इंद्रा अल्मिया सम्मलित थे। टीम में सम्मलित सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ​सीईओ जगमोहन सोनी व डीईओ माध्यमिक एचबी चंद ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला खेल समन्वयक नवीन लाल वर्मा, भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष कुंदन लटवाल, कोच हरीश गोस्वामी, बालिका टीम कोच इंद्रा अल्मिया, कमलेश जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।