पांच दिवसीय योग शिविर का समापन,शिविरार्थियों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

अल्मोड़ा। पतंजलि योग पीठ की ओर से सरसों गांव में आयोजित योग शिविर का समापन हो गया है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने योग शिविर…

yog 1
yog 1

अल्मोड़ा। पतंजलि योग पीठ की ओर से सरसों गांव में आयोजित योग शिविर का समापन हो गया है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने योग शिविर का समापन किया। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है। इसलिए व्यस्ततम दिनचर्या से कुछ समय योग के लिए निकाला जाना चाहिए।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,कांग्रेस सेवादल के संजय दुर्गापाल ने भी शिविर को संबोधित किया। पतंजलि की योग प्रशिक्षिका खष्टी बसेड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री की फिट इंडिया अभियान का लोगों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में विभिन्न स्थानों पर योगशिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए हर सिंह अधिकारी का आभार जताया। इस मौके पर पतंजलि किसान सेवा के जसोद सिंह,रूप सिंह, भावना बोरा, प्रद्युम्न बोरा, किशोर जोशी,जगदीश जोशी, हेम आर्या,राजेन्द्र बिष्ट,बहादुर सिंह अधिकारी,धीरज अधिकारी आदि मौजूद थे।