भव्य शोभायात्रा के साथ रानीखेत में गणेश महोत्सव का समापन

मटकी फोड़ का आयोजन रहा विशेष आकर्षण का केंद्र रानीखेत सहयोगी। भव्य शोभा यात्रा के साथ नगर में पिछले दो सितम्बर से चल रहे गणेश…

IMG 20190911 WA0003

मटकी फोड़ का आयोजन रहा विशेष आकर्षण का केंद्र

IMG 20190911 WA0003

रानीखेत सहयोगी। भव्य शोभा यात्रा के साथ नगर में पिछले दो सितम्बर से चल रहे गणेश महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर गणेश मंडल समिति के तत्वाधान में भजन कीर्तनो के साथ नगर में भगवान गणेश की मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गयी। देर सायं मूर्ति का विसर्जन खैरना स्थित कोसी नदी मे किया गया| कार्यक्रम के मध्य नगर के गॉधी चौक में मटकी फोड का आयोजन विषेश आकर्षण भरा रहा।
गणेश मंडल समिति के तत्वाधान एवं शिव मंदिर कमेटी के सहयोग से नगर के पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पिछले दो सितम्बर से चल रहे नौ दिवषीय गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर मंगलवार पूर्वाह्न भगवान गणेश की भव्य शोभा का डोला गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे के साथ मंदिर प्रांगण से शुरु हुआ। जो नगर के जरुरी बाजार, रोडवेज, पंत मार्ग, सदर बाजार, गॉधी चौक आदि मार्गो में निकाला गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की पूजा अर्चना व दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। शोभा यात्रा के दौरान  कलाकारों द्वारा भगवानों की मनमोहक सजीव झाकियां निकाली गयी और समिति सदस्यों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में अबीर गुलाल में रंगे श्रद्वालु भजन कीर्तनो में जमकर झूमे। जिससे नगर का वातावरण भक्ति मय बना रहा। इस मौके पर समिति द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। सुरक्षा के मददेनजर डोला मार्ग में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर भ्रमण उपरांत शोभा यात्रा मूर्ति विसर्जन हेतू अपने गतवंत स्थान खैरना के लिये रवाना हुई।
       शोभायात्रा में कार्यक्रम में राम चन्द्र मराठा, नाना मराठा, यतिश रौतेला, दिनेश अग्रवाल, अगस्त लाल साह, उमेश विष्ट, जगदीश अग्रवाल सहित गणेश मंडल सदस्य व अनेक लोग मौजूद रहे।

IMG 20190911 WA0005

शोभा यात्रा के मध्य गॉधी चौक में मटकी फोड़ का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें मटकी फोड़ने के लिये नगर के युवाओ व गणेष मंडल की टीमों द्वारा कई बार कोशिश की गयी। अंत में गणेश मंडल टीम ने सफलता हासिल कर मटकी को फोड़ा। इस दौरान इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा|

IMG 20190911 WA0004