दुखद- चारा काटने गई महिला खाई में गिरी मौत

डेस्क:- नैनीताल जिले के ओखलकांडा सीम गांव में मंगलवार को चारा काटते वक्त पेड़ से गिरने से एक महिला की मौत हो गई| मिली जानकारी…

डेस्क:- नैनीताल जिले के ओखलकांडा सीम गांव में मंगलवार को चारा काटते वक्त पेड़ से गिरने से एक महिला की मौत हो गई|
मिली जानकारी के अनुसार सीम गांव निवासी हेमा देवी (40)मंगलवार को अपने खेत में गई थी। इस दौरान वह पेड़ से चारा काट रही थी कि अचानक पैर फिसलने से नीचे खाई में जा गिरी और मौत हो गई। खेत में उसके साथ नौ साल की बच्ची भी गई थी, उसने इस घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे खाई से निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक का पति मजदूरी करता है और उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं। बताया कि मृतक महिला का परिवार काफी गरीब है। दोनों खेतीबाडी और मजदूरी से बच्चों का भरण पोषण करते थे।