रानीखेत में छात्र संघ चुनावों में धांधली का आरोप,अध्यक्ष पद पर पराजित बबली बिष्ट ने समर्थकों के साथ किया धरना प्रदर्शन निपक्ष जॉच कराने की कि मॉग

चुनाव मे घाधली का आरोप लगाते हुवे अध्यक्ष पद पर पराजित बबली बिष्ट ने समर्थकों के साथ किया धरना प्रदर्शन निपक्ष जॉच कराने की कि…

9rkt13
9rkt13

चुनाव मे घाधली का आरोप लगाते हुवे अध्यक्ष पद पर पराजित बबली बिष्ट ने समर्थकों के साथ किया धरना प्रदर्शन
निपक्ष जॉच कराने की कि मॉग
रानीखेत। रानीखेत। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर पराजित बबली बिष्ट ने महाविद्यालय प्रासन पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए परिणाम घोषित होने के बाद नगर के गांधी चौक पर समर्थकों के साथ धरना दिया। उन्होने महाविद्यालय प्रासन द्वारा बीएड के विद्यार्थियों से मतदान कराना नियमों के विरुद्ध बताया। जिसपर उन्होंने बीएड छात्रों के मतदान किए जाने की जांच की मांग की उठाई। सूचना मिलते ही संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी, सीओ वीर सिंह और कोतवाल नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा रहा, छात्रों ने जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया और छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे।  तत्पश्चात संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र भंडारी और स्थानीय प्रासन के महाविद्यालय पहुंचे ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने महाविद्यालय में भी पहुॅचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट से वार्तालाप कर जांच की मांग की, जिसपर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने छात्रों से लिखित शिकायत देने को कहा तथा अपने स्तर से उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर पहुंची प्रभारी प्राचार्या डा. अनुपमा तिवारी ने बीएड छात्रों द्वारा किए गए मतदान के विषय में बताया कि, इसकी सूचना महाविद्यालय द्वारा सात सितंबर को महाविद्यालय में आयोजित आम सभा में बता दिया गया था।