छात्रसंघ चुनाव: एसएसजे परिसर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने फहराया परचम, एबीवीपी की लगातार दूसरी जीत, कौन कितने वोट से जीता जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में एक बार फिर अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने शानदार जीत दर्ज की है। एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक उप्रेती…

abvp 1
abvp 2 2

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में एक बार फिर अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने शानदार जीत दर्ज की है। एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक उप्रेती ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के विपुल कार्की को 455 वोटों के अंतर से करारी हार दी है। लगातार दूसरी जीत से एबीवीपी कार्यकर्ता खुशी से गदगद है। देर शाम जारी हुए छात्रसंघ के नतीजों में एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक उप्रेती को 1749 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई से अध्यक्ष प्रत्याशी विपुल कार्की को 1294 मत हासिल हुए। दीपक ने 455 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को परास्त किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष में अरविंद सिंह बोहरा ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 183 मतों से हराया। उपाध्यक्ष छात्रा में मेघा डसीला ने भावना बिष्ट को एकतरफा मात दी। उन्होंने 1365 के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इस छात्रसंघ में यह सबसे बड़ी जीत है। सचिव में नवीन कनवाल ने नीरज डंगवाल को 294 मतों से करारी हार दी वही कोषाध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि में इस बार त्रिकोणी मुकाबला हुआ। कोषाध्यक्ष में राहुल अधिकारी ने सबसे अधिक 1218 मत हासिल कर जीत दर्ज की। वह 185 मतों के अंतर से विजयी रहे। विवि प्रतिनिधि में अर्जुन कुमार सबसे अधिक 1386 मत पाकर विजयी रहे। इसके अलावा ​संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव, विज्ञान संज्ञान व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के पदों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। देर शाम चुनाव अधिकारी प्रो दया पंत ने नव निर्वाचित छात्रसंघ को शपथ दिलायी।

यहां देखे सूची—

list1