छात्र संघ चुनाव ब्रेंकिंग : लमगड़ा और मासी में एनएसयूआई का अध्यक्ष पद पर कब्जा

अल्मोड़ा। छात्र संघ​ चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गये है। जिले के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले सोबन सिंह जीना परिसर में शाम तक…

अल्मोड़ा। छात्र संघ​ चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गये है। जिले के सबसे ज्यादा छात्र संख्या वाले सोबन सिंह जीना परिसर में शाम तक नतीजे आने की उम्मीद है। लमगड़ा महाविद्यालय में एनएसयूआई के गौरव कपकोटी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वही मासी महाविद्यालय में एनएसयूआई के तारा चन्द्र अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। जैती में निर्दलीय दीपक पटवाल ने जीत हासिल की है।राजकीय महाविद्यालय गुरूड़ाबाज में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रोशन लाल टम्टा ने जीत हासिल की है।
छात्र संघ​ चुनाव की अपडेट के लिये देखते रहे उत्तरा न्यूज।

चुनावी अपडेट के लिये देखते रहे उत्तरा न्यूज। वाटसप पर खबरे पानें के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/2BqYsCbVr5IDcEguT2dejc

https://chat.whatsapp.com/2BqYsCbVr5IDcEguT2dejc