धौलादेवी के मौनी नाकोट भैसियाछाना के नैनवालखोला को राजस्व गांव बनाने की मांग,यूकेडी ने दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय मे पत्र सौंपकर मौनी (नाकोट) विकास खण्ड धौलादेवी एवं नैनवालखोला (अलई) विकास खण्ड भेसियाछाना को राजस्व…


अल्मोड़ा- उत्तराखण्ड क्रांति दल ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय मे पत्र सौंपकर मौनी (नाकोट) विकास खण्ड धौलादेवी एवं नैनवालखोला (अलई) विकास खण्ड भेसियाछाना को राजस्व गांव बनाये जाने की मांग करते हुए कहा है कि उक्त गांव राजस्व गांव बनाये जाने के मानकों को लगभग पूरा करते है इसलिये उक्त गॉवो को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने हेतु जिलाधिकारी से आवश्यक प्रस्ताव बनाये जाने की मांग करते हुए उक्रांद ने कहा है कि दल भौगोलिक आधार पर छोटे जिले छोटी तहसीलें छोटी ग्राम पंचायते छोटे पंचायत क्षेत्र व छोटे विधानसभा क्षेत्र बनाये जाने का पक्षधर रहा है इसलिये जनपद मे जहाँ भी इस तरह की मांग होगी दल उसका पुरजोर समर्थन करेगा तथा आंदोलनात्मक कार्यवाही भी करेगा एक अन्य पत्र में यूकेडी ने राज्य आंदोलनकारियों के नामों में मामूली गड़बड़ी के चलते आ रही कठिनाइयों को दूर करने,मृतक राज्य आंदोलनकारियों जिनकी मात्र एक दो माह की पैंशन बकाया है उन्हें बिना किसी लम्बी क़ानूनी प्रक्रिया के आसानी से आश्रितों को भुगतान किये जाने राज्य आंदोलनकारियों को आधार कार्ड के आकार के पहचान पत्र दिये जाने व पेंशन का भुगतान बचत खातो के माध्यम से दिये जाने की मांग भी जिलाधिकारी अल्मोड़ा से की गयी है एक अन्य पत्र जो मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को सम्बोधित है उसमे विगत वर्षो मे अन्यान्य किसी भी कारण से रोकी गयी गोरा कन्या धन की धनराशि अविलम्ब भुगतान किये जाने की मांग उक्राद ने की है ज्ञापन मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रहमानंद डालाकोटी, दयाकृष्ण तिवारी, पीताम्बर तिवारी, अमरनाथ तिवारी, जुगल किशोर तिवारी, बचे सिंह, मोहन सिंह, नारायण सिंह, हुकुम सिंह, गोपाल सिंह आदि ने हस्ताक्षर किये गये है।