अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुआ मतदान

अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान शुरु हो गया है, केवल एक ओर से परिचय पत्रों…

अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान शुरु हो गया है, केवल एक ओर से परिचय पत्रों की जांच के बाद मतदाता छात्र छात्राओं को मतदान केन्द्रों में जाने की अनुमति है, दो स्तरीय जांच कराने के बाद ही कोई मुख्य परिसर तक पहुंच सकता है, परिसर में वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित किया है|
परिसर में मतदान के लिए 9 केन्द्र बनाए गए हैं, 5600 से अधिक मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| चुनाव अधिकारी प्रो. दया पंत, परिसर निदेशक प्रो. आरएस पथनी सहित समस्त शिक्षक चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं, दोपहर दो बजे तक वोटिंग होगी, उसके बाद मतगणा शुरु हो जाएगी, देर सांय परिणाम घोषित हो जाएंगे|