भजन कीर्तनो के साथ रानीखेत नगर में निकाला गया मॉ नंदा सुनंदा का भव्य शोभा यात्रा का डोला

नवोदय विद्यालय का छोलिया नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र रानीखेत सहयोगी। भजन कीर्तन व बैंड बाजे के साथ माता नन्दा-सुनन्दा की भव्य शोभा यात्रा का…

rkt 1

नवोदय विद्यालय का छोलिया नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र

rkt 1

रानीखेत सहयोगी। भजन कीर्तन व बैंड बाजे के साथ माता नन्दा-सुनन्दा की भव्य शोभा यात्रा का डोला नगर में निकाला गया। इस दौरान नवोदय विद्यालय के बच्चो द्वारा छोलिया नृत्य, विवेकानंद विद्या मंदिर व छावनी परिषद इंटर कालेज के बच्चो द्वारा बैण्ड वादन एवं विभिन्न स्कुली बच्चो एवं बाल कलाकारो द्वारा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य की सजीव झाकियां निकाली गयी। जिससे नगर व क्षेत्र माता की जयकारो से गुंजायमान रहा। डोले के मध्य समिती द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक करन माहरा सहित अनेक श्रद्वालुओं ने शिरकत की।
नन्दादेवी महोत्सव समिती के तत्वाधान में पिछले तीन सितम्बर को भव्यता के साथ शुरु हुआ नंदादेवी महोत्सव का समापन भी भव्य आगाज के साथ हुआ। समापन अवसर पर रविवार को समिती के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण से मॉ नन्दा-सुनन्दा की भव्य शोभा यात्रा का डोला भगवानो के विभिन्न स्वरूपो की झॉकीया और भक्त मण्डलियो के भजन किर्तनो के साथ नगर के जरुरी बाजार, रोडवेज, पंत मार्ग, सदर बाजार, गॉधी चौक केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग आदि स्थानो में निकाला गया। डोले के मध्य नवोदय विद्यालय के बच्चो का छोलिया नृत्य आकर्षण भरा रहा। वही विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल एवं छावनी परिषद इंटर कालेज के बच्चो की बैण्ड वादन प्रस्तुती ने लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। डोले के मध्य नगर के विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल, छावनी परिषद इंटर कालेज, राबाइका, नेशनल इंटर कालेज, मिशन इंटर कालेज, केंद्रिय विद्यालय व चिलड्रंस पब्ल्कि स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा पारम्परिक भेष भूषा में पर्वतीय संस्कृती पर आधारीत मनमोहक लोक नुत्य की प्रस्तुती कर सब को मोहित किया। इस दौरान महिला किर्तन मंडली एवं नंदा देवी समिति कीर्तन मंडली के भजन किर्तनो से श्रद्वालु भक्ति भावना के साथ समर्पित भाव से डूबे रहे। डोले के मध्य समिती द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। नगर भ्रमण उपरांत डोला अपने गत्वंत स्थान को रवाना हुआ तथा सुरक्षा के मद्देनजर डोला मार्ग में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजुद रहा। इससे पूर्व दिवस समिती के तत्वाधान में शनिवार की देर सायं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समिती अघ्यक्ष हरीश लाल साह ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिये सभी का आभार प्रकट किया।
शोभायात्रा में समिती अध्यक्ष हरीश लाल साह, मंदिर पुजारी बिपिन पंत, क्षेत्रीय विधायक करन माहरा, यजमान हेमंत माहरा, किरन साह, प्रमोद कांडपाल, कैलाश पांडे, विमल सती, दीपक पंत, एलएम चंद्रा, खजान पांडे, चुन्ना साह, ललित पांडे, देवेन्द्र साह, हेमंत बिष्ट, यतीश रौतेला, अगस्त लाल साह, सतीश पांडे, सहित अनेक लोग थे।

rkt2
rkt3