अल्मोड़ा कारागार में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन,समाज के विभिन्न पहलुओं उजागर कर दिया शैक्षिक उद्देश्यों का संदेश

अल्मोड़ा। जिला कारागार अल्मोड़ा में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,उक्त कार्यक्रम में जेल परिसर के कैदियों तथा समस्त स्टाफ ने कविताओं…

kara1
kara1

अल्मोड़ा। जिला कारागार अल्मोड़ा में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,उक्त कार्यक्रम में जेल परिसर के कैदियों तथा समस्त स्टाफ ने कविताओं का भरपूर आनंद लिया।
देहरादून की प्रतिष्ठित कवयित्री रंजना सिंह ने ग़ज़लें और श्रृंगार की रचनाएं पढ़ी और खूब वाहवाही लूटी। अल्मोड़ा की साहित्यकार डॉ.दीपा गुप्ता ने अपनी कविताओं से कैदियों व समस्त स्टाफ को भावविभोर कर दिया। राष्ट्रीय युवा कवि मनी नमन ने गीत और हास्य रचनाओं से सभी को मंत्र मुग्ध किया। कवि सम्मेलन 7 बजे सायं से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में सुनाई गई कविताओं से कैदियों की आंखें भर आईं।
कार्यक्रम के अंत मे कारागार के अधीक्षक ने कवियों का आभार प्रकट किया और कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

kara2