बिग ब्रेकिंग@ पीएम मोदी और अमित शाह तक पहुंची बात तो रूका तल्लीताल थानाध्यक्ष राहुल राठी का तबादला।

उत्तरा न्यूज। डैस्क कार्यालय। पीएम मोदी और अमित शाह के कार्यालय के दखल के बाद नैनीताल के पुलिस अधिकारी राहुल राठी का तबादला रूका है।…

IMG 20190907 191444

उत्तरा न्यूज। डैस्क कार्यालय।

पीएम मोदी और अमित शाह के कार्यालय के दखल के बाद नैनीताल के पुलिस अधिकारी राहुल राठी का तबादला रूका है। सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता और पुलिस अधिकारी का विवाद भाजपा आलाकमान तक पहुंचा था। आपको बता दें कि नैनीताल में वाहन चैकिंग के दौरान तल्लीताल थानाध्यक्ष राहुल राठी से महेंद्र सिंह अधिकारी का विवाद हुआ था।एक कैबिनेट मंत्री के खास माने जाने वाले हल्द्वानी निवासी भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी की शिकायत पर डीआईजी जगत राम जोशी ने तुरंत राहुल राठी का तबादला पिथौरागढ़ करने के आदेश जारी कर दिए।लेकिन अब एडीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नही हो जाती है तब तक थानाध्यक्ष राहुल राठी को रिलीव नही किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मामले की पूरी सत्यता का पता लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि मामले में मीडिया सहित सोशल मीडिया पर तूल पकडने लगा। जिसके बाद भाजपा और सरकार की छीछलेदार होने लगी। वहीं कुछ लोगों ने ट्वीटर पर पीएम मोदी और अमित शाह को भी उक्त खबर टैग की। सूत्रों की माने तो आलाकमान ने मामले की गंभीरता समझते हुए हस्तक्षेप किया है।