अब छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेसी दिग्गजों में घमासान।

राज्य के कालेजों में छात्रसंघ चुनाव में भीतरघात की आंच में कांग्रेस के दिग्गज नेता सामने आ गए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने छात्रसंघटन…

IMG 20190907 162026

राज्य के कालेजों में छात्रसंघ चुनाव में भीतरघात की आंच में कांग्रेस के दिग्गज नेता सामने आ गए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने छात्रसंघटन एन एस यू आई में ठीक चुनाव से पूर्व भीतरघात की बात अपनी फेसबुक पोस्ट में की है। पूर्व सीएम की पोस्ट से छात्र राजनीति के बहाने दिग्गजों की लडाई खुलकर सामने आ गई है। पूर्व सीएम रावत के पोस्ट से छात्र संघ राजनीति के बहाने दिग्गजों के मतभेद की चर्चाओं का बाजार गर्म है।