सुबह शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के बाद नामांकन की प्रक्रिया हुई, अध्यक्ष पद के लिए गोकुल मर्तोलिया,जगदीश बिष्ट,तारा पनेऱू,भुवन चन्द्र जोशी, विजय कुमार गोस्वामी ने नामांकन कराया|
उपाध्यक्ष पुरुष पद पर अशेष अग्रवाल, दुर्गा दत्त गुणवंत, नारायण सिंह, पंचम सिंह मेवाड़ी, मंत्री पद पर कैलाश सिंह डोलिया चंद्रशेखर पुजारी, पुष्पा सांगा,माधो सिंह बिष्ट ने नामांकन कराया, संयुक्त मंत्री पद पर दुर्गेश चन्द्र जोशी,महेन्द्र सिंह पटवाल,राजीव कुमार, रविशंकर गुसाई ने नामांकन कराया, संगठन मंत्री पद पर गनेश चन्द्र पाठक, गोपाल दत्त गुणवंत व साधू राम ने नामांकन कराया| शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान होगा, उसके बाद मतगणना व परिणाम घोषित किए जाएंगे|कुमांऊ के समस्त जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि इस अधिवेशन में भाग ले रहे हैं|