नंदा देवी मेले में कल शाम सजेगी सर्वभाषा कवि सम्मेलन की म​हफिल, जिले के कई बड़े कवि सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, मेले में पहुंचकर आप भी ​लीजिये कवि सम्मेलन का आनंद ​​

अल्मोड़ा। ऐतिहासिक व पौराणिक नंदा देवी मेले से चंद वंश की कुल देवी के रूप में मानी जाने वाली नंदा देवी के दर्शन के लिए…

nanda devi1
nanda devi1

अल्मोड़ा। ऐतिहासिक व पौराणिक नंदा देवी मेले से चंद वंश की कुल देवी के रूप में मानी जाने वाली नंदा देवी के दर्शन के लिए एक ओर मुख्य मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है वही, दूसरी ओर मंदिर के मुख्य प्रांगण समेत अन्य स्थानों में कुमाऊनी, गढ़वाली समेत विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन में इस मेले का खास महत्व है।
इन सभी कार्यक्रमों के बीच शनिवार यानि कल मंदिर के मुख्य परिसर में शाम 7 बजे से सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कुमाऊनी, गढ़वाली, उर्दू समेत विभिन्न भाषाओं के ​कवि अपनी कविताओं से कार्यक्रम में रंग जमायेंगे। इस दौरान जिले के प्रख्यात कवि शेरदा अनपढ़, बालम जनौटी, मोहम्मद अली अजनबी समेत अन्य महान कवियों की कविताएं सम्मेलन में सुनायी जायेंगी। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में नंदादेवी मेले में कवि सम्मेलन की परंपरा काफी पुरानी है। यहां के महान कवियों की रचनाओं व परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस ​कवि सम्मेलन में जनपद के कई नामी कवि हिस्सा लेंगे। जिसमें त्रिभुवन गिरी, दिवा भट्ट, डा डीएस पोखरिया, नवीन बिष्ट, श्याम सिंह कुटौला, डॉ महेंद्र महरा मधु, दीप चंद्र सिंह कार्की, राजेंद्र सिंह रावत, कंचन तिवारी, मोती प्रसाद साहू, डॉ डीएस बोरा, प्रफुल्ल पंत, कान्हा जोशी, मनीष पंत, नीरज पंत, डॉ रमेश लोहूमी, राजेंद्र पंत आदि मौजूद रहेंगे।