कांग्रेस के अल्मोड़ा जिला प्रभारी शनिवार को अल्मोड़ा में

अल्मोड़ा। कांग्रेस के अल्मोड़ा जिला प्रभारी भुवन कापड़ी शनिवार को अल्मोड़ा आ रहे है। यहां वह पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंथन…

basar 3 3 2
basar 3 3 2


अल्मोड़ा। कांग्रेस के अल्मोड़ा जिला प्रभारी भुवन कापड़ी शनिवार को अल्मोड़ा आ रहे है। यहां वह पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंथन और विचार विमर्श करेंगे। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने बताया कि श्री कापड़ी प्रातः 12:30 बजे से कांग्रेसजनों के साथ आगामी पंचायत चुनावों एवं संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर पार्टी कार्यालय में एक बैठक करेंगे।
उन्होंने अल्मोड़ा के समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों,पी०सी०सी० सदस्यों, ब्लॉक/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों,सभी अनुषांगिक संगठनों,विभागों एवम् प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों से यथासमय इस बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।

pankaj tamta ad