छात्रसंघ चुनाव: एसएसजे में अध्यक्ष पद में ​निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द, कोषाध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए अभाविप व एनएसयूआई के बीच मुकाबला होगा। निर्दलीय के रूप में पर्चा भरने वाले…

colleage election
basar 3 3 2
vinod rathaur
ds dhami
prof shekhar chandra joshi

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए अभाविप व एनएसयूआई के बीच मुकाबला होगा। निर्दलीय के रूप में पर्चा भरने वाले अध्यक्ष प्रत्याशी वंशज बोरा का नामांकन अवैध पाये जाने पर रद्द कर दिया गया है। जबकि अन्य 18 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। एक नामांकन रद्द होने के बाद अब 10 पदों के लिए कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया चली। लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया। दिन में 1 से 2 बजे की बीच नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसमें निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी वंशज बोरा का नामांकन अवैध पाया गया। ​जबकि अन्य 18 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पीएस बिष्ट ने बताया कि वंशज का सत्र 2018—19 में परिसर में किसी भी कक्षा में प्रवेश नहीं है जो नियमों के खिलाफ है। अध्यक्ष पद में एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद एक बार फिर अभाविप के दीपक उप्रेती व एनएसयूआई के विपुल कार्की में मुकाबला होगा। इसके अलावा उपाध्यक्ष में अरविंद सिंह बोरा व मनोज कुमार तथा उपाध्यक्ष छात्रा में भावना बिष्ट व मेघा डसीला के बीच टक्कर होगी। वही महासचिव में नवीन कनवाल व नीरज डंगवाल आमने सामने होंगे। कोषाध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष में राहुल अधिकारी, त्रिलोक सिंह चौहान व गौरव भंडारी तथा विवि प्रतिनिधि में अर्जुन कुमार, बलवंत सिंह व योगेश उप्रेती में भीड़ंत होगी। इसके अलावा संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि में केवल एक—एक प्रत्याशी मैदान में है। इसलिए इनका निर्विरोध ​जीतना तय है। कल यानि शनिवार को सुबह 11 बजे से मुख्य प्रांगण में आमसभा शुरू होगी। नामांकन पत्रों की जांच में चुनाव अधिकारी प्रो दया पंत, डीएसडब्लयू प्रो पीएस बिष्ट, कुलानुशासक डा देवेंद्र सिंह बिष्ट, संयोजक प्रो जीसी साह, प्रो डीसी तिवारी, प्रो रूबिना अमान, प्रो इला साह, प्रो भीमा मनराल, प्रो एचसी जोशी, डॉ संगीता पवार, डॉ संदीप कुमार, डॉ ममता असवाल, डॉ साक्षी तिवारी, डॉ रेनू प्रकाश, डॉ एचआर कौशल आदि मौजूद रहे।

pankaj tamta ad
trilochan joshi
edu department
govind singh rawat
lal singh vani