पीजी काँलेज बेतालघाट में पहली बार मनाई जाएगी शहीद खेम चन्द्र डौर्बी की पुण्य तिथि, इसी बार शहीद के नाम पर रखा गया है महाविद्यालय का नाम

बेतालघाटसहयोगी-शहीद खेमचंद्र डौर्बी की 5 वीं पुण्यतिथि का आयोजन शहीद खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में पहली बार शुक्रवार को होगा| सुबह 8 बजे यह…

IMG 20190905 WA0083
IMG 20190905 WA0083

बेतालघाटसहयोगी-शहीद खेमचंद्र डौर्बी की 5 वीं पुण्यतिथि का आयोजन शहीद खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में पहली बार शुक्रवार को होगा| सुबह 8 बजे यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा|
इस महाविद्यालय का नाम कुछ ही महीने पहले शहीद खेमचंद्र के नाम से हुआ है जिससे शहीद परिवार को गर्व है | शहीद खेमचंद्र डौर्बी के छोटे भाई रंजन डौर्बी का कहना कि लगातार हमारे द्वारा 3 माने की गई थी लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम से किया है, जिसपर सरकार का आभार जताते हुए बेतालघाट में जल्द ही शहीद स्मारक व परिवार से एक को नौकरी की माँग भी सरकार जल्द पूर्ण करने पर विश्वास जताया है |शहीद खेमचंद्र डौर्बी मरणोपरांत ( सेना मैडल से नवाजे गये ) थे| पूरे क्षेत्र को उनकी शहादत पर गर्व है|