ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,शिक्षक कांडपाल व प्रियंका को मिला सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार

अल्मोड़ा:- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन्स अकादमी हवालबाग में शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमें बच्चो ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये |…

IMG 20190905 WA0092
IMG 20190905 WA0089

अल्मोड़ा:- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन्स अकादमी हवालबाग में शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमें बच्चो ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये |
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवनी के बारे में बच्चों को बताया व उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने के बच्चों से आग्रह किया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अभिभावक संघ के अध्यक्ष पूरन सिह नेगी व वर्तमान उपाध्यक्ष अशोक मेहता व श्रीमती सीमा बिष्ट ने की कार्यक्रम में कोशाध्यक्ष जगदीश बिष्ट भी उपस्थित थे ।
रंगारंग कार्यक्रमो के पश्चात इस वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक की घोषणा की गई । इस वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार शिक्षक मुरलीधर प्रसाद कांडपाल व कुमारी प्रियंका को दिया गया , इस वर्ष से शिक्षको द्वारा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमोम को बढ़ावा देने के लिए किए कार्य के लिए भी पुरुस्कार दिया गया जिसमें गोविन्द कुमार व जीवन सिंह को पुरुस्कृत किया गया ।

IMG 20190905 WA0092


कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अशोक पंत द्वारा सभी बच्चों से अपने गुरूजनों का सम्मान करने का आग्रह करने का आह्वान किया| संचालन गोविन्द कुमार ने किया |
इस मौके पर अशोक पंत , रश्मि पंत मुरलीधर प्रसाद, प्रियंका , हेम सती , जीवन सिंह , गीता मुस्यूनी , पार्वती बिष्ट , मुकेश कुमार , गीता नेगी , ममता जोशी,विमला मेहता,भावना जोशी, व अनेक अभिभावक उपस्थित थे ।

IMG 20190905 WA0090 1
IMG 20190905 WA0091