बेतालघाट डिग्री कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर नहीं हुआ कोई नामांकन,कुल 9प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

बेतालघाट सहयोगी— शहीद खेम चन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में छात्रसंघ चुनावों के लिए कुल 9प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। उपाध्यक्ष (सामान्य),सांस्कृतिक सचिव व कला…

बेतालघाट सहयोगी— शहीद खेम चन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में छात्रसंघ चुनावों के लिए कुल 9प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। उपाध्यक्ष (सामान्य),सांस्कृतिक सचिव व कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं कराया। जबकि अध्यक्ष व सचिव पद पर दो—दो नामांकन होने से आमने सामने की टक्कर है।
अध्यक्ष पद पर कविता जलाल,देवेन्द्र सिंह,सचिव पद पर पूजा जैड़ा व दीपा,छात्रा उपाध्यक्ष पद पर रेनु,संयुक्त सचिव पर कुमारी कंचन,कोषाध्यक्ष पद पर विपिन चन्द्र,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर दीपा जोशी व रीता बोहरा ने नामांकन कराया है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. कमल जोशी व मुख्य चुनाव अधिकारी तरुण कुमार आर्य ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह आयोग के दिशा निर्देशानुसार कराई जा रही है।