टनकपुर डिग्री कालेज में सात पदों पर चौदह दावेदार।

बनबसा महाविद्यालय में चार पदों पर भरा गया नामांकन पत्र टनकपुर महाविद्यालय में 7 पदों पर 14 छात्र छात्राओं ने भरा नामांकन पत्र टनकपुर सहयोगी…

IMG 20190905 WA0046

बनबसा महाविद्यालय में चार पदों पर भरा गया नामांकन पत्र टनकपुर महाविद्यालय में 7 पदों पर 14 छात्र छात्राओं ने भरा नामांकन पत्र
टनकपुर सहयोगी
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में छात्र छात्राओं द्वारा चुनाव अधिकारी श्वेता सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर ए बी वी पी जीवन सिंह भंडारी पुत्र लक्ष्मण सिंह भंडारी निर्दलीय पद से तिभुवन बेलवाल पुत्र प्रैम बल्लव बेलवाल उपाध्यक्ष पद में बिलाल पुत्र तस्लीम नवल कुमार पुत्र रवीन्द्र कुमार सचिव आयुष उपाध्याय पुत्र गिरीश चंद्र उपाध्याय सूरज गुप्ता पुत्र श्याम बाबू गुप्ता विश्व विद्यालय प्रतिनिधि आकाश कुमार पुत्र सुरेश कुमार अंजलि पुत्री वंशीराम छात्रा उपाध्यक्ष प्रिया पंत पुत्री जगदीश पंत रितू सागर पुत्री संतोष सागर संयुक्त सचिव विवेक कुमार पुत्र राजेश कुमार
पवन सिंह महर पुत्र टेहर सिंह महर कोषाध्यक्ष शिवानी जोशी पुत्री सतीश जोशी
हिमानी नेगी पुत्री गणेश सिंह नेगी द्वारा टनकपुर राजकीय महाविद्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किया गया वहीं नगर में एक भव्य जुलूस निकाला गया
वहीं बनबसा में चुनाव प्रभारी आर एन पांडे ने बताया कि चार पदों पर नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसमें अध्यक्ष के लिए अमन कुमार सचिव के लिए आकाश बोरा कोषाध्यक्ष के लिए वीरेंद्र साह विश्व विद्यालय प्रतिनिधि शिवानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वही नामांकन प्रक्रिया को पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण संपन्न कराया