अल्मोड़ा में अचानक घंसने लगी सड़क किनारे स्थित पुरानी बिल्डिंग,हड़कंप, पुलिस ने बंद किया मार्ग

अल्मोड़ा- नगर के एलआर साह मार्ग में सड़क किनारे स्थित एक पुरानी बिल्डिंग अचानक धंसने लगी, बिल्डिंग की छत और ऊपरी मंजिल का मलवा गिरने…

tara chandra joshi
pankaj tamta ad
IMG 20190905 152845

अल्मोड़ा- नगर के एलआर साह मार्ग में सड़क किनारे स्थित एक पुरानी बिल्डिंग अचानक धंसने लगी, बिल्डिंग की छत और ऊपरी मंजिल का मलवा गिरने के बाद निचले तल को धंसाता गया और बिल्डिंग तिरछी हो गई सूचना मिलने पर पुलिस, बिजली व पालिका कें अधिकारी मौके पर पहुंचे, एहतियातन पुलिस ने मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है, दोनो ओर बैरिकेटिंग कर दी है पुलिस के अनुसार यह पुराना भवन हर्षवर्धन साह की है| पुलिस ने तत्काल पालिका व बिजली विभाग को सूचना दी, नंदा देवी मंदिर के नजदी होने और मेले के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है| इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संभवत: बिल्डिंग के भीतर कुछ काम भी चल रहा था| हालाकि के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है|लेकिन बिल्डिंग धंसने की सूचना फैलते ही लोग दहशत में आ गए और मौके पर काफी भीड़ उमड़ गई|

vinod rathaur
IMG 20190905 152818
trilochan joshi
suresh chandra pathak
prof shekhar chandra joshi
lal singh vani
govind singh rawat
edu department
ds dhami