वारदात— चोरी की सात बाइक के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार

रामनगर सहयोगी। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़कर उसके निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन बाइक…


रामनगर सहयोगी। पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़कर उसके निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद की हैं।
आरोपित ने चोरी की यह बाइक बाइक के ग्राहक की प्रतीक्षा में एक पोल्ट्रीफार्म में छिपा रखी थीं। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस की टीम चोरपारी तिराहे पर वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी बीच उसने प्रो स्पलेन्डर संख्या यूके 04 पी 0998 पर सवार युवक को चैकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया तो युवक भागने का प्रयास करने लगा। कुछ दूर युवक का पीछा करके युवक को पकड़ने के बाद पुलिस ने जब उससे बाइक के कागज मांगे तो वह कागज नहीं दिखा पाया। संदेह होने पर पुलिस ने युुवक को हिरासत मंे लेकर पूछताछ की तो पता चला कि युवक की बाइक चोरी की है, जो कि उसने काशीपुर रोड शमा रेस्टोरेंट के पास से चुराई थी। युवक के पास से चोरी की बाइक बरामद होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजय चैहान पुुत्र राजेश पाल निवासी ग्राम दिगोई थाना आंवला जिला बरेली तथा हाल निवासी नबीहसन के पोल्ट्रीफार्म पर किरायेदार सावल्दे पश्चिमी बताया। पुलिस हिरासत मंें आरोपी ने बताया कि उसने विभिन्न स्थानो से चोरी की अन्य छः बाइक अपने पोल्ट्रीफार्म वाले घर पर छिपा रखी हैं, जिनके लिये वह ग्राहक की तलाश में था। पुलिस ने आरोपी को उसके घर ले जाकर उसकी निशानदेही पर पोल्ट्रीफार्म में छिपाकर रखी एक बुलेट, हीरो होन्डा ग्लैमर, सुपर स्पलेन्डर, प्रो स्पलेन्डर, हीरो स्पलेन्डर प्लस व हीरो डिलक्स बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बरामद कुछ सात बाइक में से चार बाइक रामनगर से ही चुराई गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 व 411 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। आरोपी के पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसएसआई कश्मीर सिंह, एसआई नरेश पाल, जयपाल सिंह चैहान, जितेन्द्र मेहरा, संजय कुमार, नसीम अहमद, वीरेन्द्र पाल, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।