अपनी रचनात्मकता से बेजान चीड़ के छिलकों में कलात्मक जान डाल रहे हैं धीरेन्द्र, युवाओं को रचनात्मकता की ओर मोड़ने का है उद्देश्य

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी धीरेन्द्र पांडे चीड़ के बेजान छिलकों में अपनी रचनात्मकता कला से सजीव कलाकृतियां बना रहे हैं, अल्मोड़ा की विभिन्न कला संस्कृतियों को…

col
col

001

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी धीरेन्द्र पांडे चीड़ के बेजान छिलकों में अपनी रचनात्मकता कला से सजीव कलाकृतियां बना रहे हैं, अल्मोड़ा की विभिन्न कला संस्कृतियों को रचनात्मकता से एक आकर्षक स्वरूप देने में माहिर धीरेन्द्र पांडे ने नगरपालिका में एक प्रदर्शनी लगाई है,जिसमें मां नंदा सुनंदा, गणेश, शिव, महात्मा गांधी,बेटी बचाओ सहित विभिन्न थीम्स पर बनाई कलाकृतियां रखी हैं, उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन सालों से चीड़ के छिलके पर काम कर रहे हैं और उनकी इच्छा है कि वह इस कलाकृतियों को देश की प्रसिद्ध आर्ट गैलरियों में लगाएं|

002


धीरेन्द्र चीड़ का छिलका यानी पहाड़ी भाषा में बगेट कहे जाने वाले एक प्रकार की बेकार की चीज को कलात्मक रूप देकर कला का नया आयाम प्रस्तुत कर रहे हैं। उनका मानना है कि समय तो लगता है लेकिन कला जब एक रूप लेकर सामने आती है तो धीरेन्द्र पांडे ने बताया कि युवा वर्ग को रचनात्मकता की ओर मोड़ना जरूरी है। आज जिस प्रकार युवा साईबर और डिजीटल सुविधाओं का लती होते जा रहा है यदि वह इस प्रकार की रचनात्मकताओं में जुड़े तो वह अपने समय का सदुपयोग कर सकता है।नगरपालिका में जो भी इस प्रदर्शनी को देखने आ रहा है वह इसकी सराहना जरूर कर रहा है।

003