अल्मोड़ा में नंदादेवी मेले के शुभारंभ के अवसर पर स्कूली बच्चों ने निकाला सांस्कृतिक जुलूस

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नंदादेवी मेला शुरू हो गया है। पंचमी के दिन ड्योढ़ीपोखर यानी वर्तमान का जीजीआईसी से सास्कृतिक जुलूस का आरम्भ हुआ जो मालरोड…

pho2
pho2

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में नंदादेवी मेला शुरू हो गया है। पंचमी के दिन ड्योढ़ीपोखर यानी वर्तमान का जीजीआईसी से सास्कृतिक जुलूस का आरम्भ हुआ जो मालरोड होते हुए मल्ली बाजार पहुंचा और कारखाना बाजार, लाला बाजार होते हुए नंदादेवी मार्ग और उसके बाद यह जुलूस एडम्स पहुंचा।
इस सांस्कृतिक जुलूस में स्कूली बच्चे मां नंदा सुनंदा के विभिन्न स्परूपों को डोले और झांकियों के रूप में लिए जा रहे थे। साथ ही शिव तांडव और भगवान की अन्य झांकियों का भी वर्णन किया था। इसके अलावा कुमाउंनी संस्कृति, छोलिया नृत्य और मंगलपरिधानों की आभा मंडल के साथ विद्यार्थी सांस्कृतिक जुलूस में मौजूद थे।
इस मौके पर संयोजक मंडल के तारा चन्द्र जोशी, किशन गुरूरानी, मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सांस्कृतिक जलूस की संयोजक गीता मेहरा,मनोज सनवाल, रवि रौतेला,बिट्टू कर्नाटक, त्रिलोचन जोशी, राधा बिष्ट, अमरनाथ सिंह नेगी,विनीत बिष्ट,किरन साह,विद्या बिष्ट सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे और रंगकर्मी मौजूद रहे।

ju