साहब! सुचारु नहीं कर सकते तो बंद कर दो 108 सेवा

अल्मोड़ा- जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने खूब हंगामा किया सदस्यों ने यहां तक कह दिया कि यदि विभाग 108 सेवा सुचारु नहीं कर…

अल्मोड़ा- जिला पंचायत की बैठक में सदस्यों ने खूब हंगामा किया सदस्यों ने यहां तक कह दिया कि यदि विभाग 108 सेवा सुचारु नहीं कर सकता तो इसे बंद कर देना चाहिए. सल्ट क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत सहित अनेक सदस्य 108 सेवा को लेकर मुखर दिखे. प्रभारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सदस्यों की ओर से उठाए गए समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा.
पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान राशन कार्डों के सत्यापन सहित खाद्यान वितरण मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग के अधिकारी झुलते विद्युत तारों सहित जीर्ण-शीर्ण पोलों को बदलने की कार्यवाही करें। बैठक में उरेडा, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गयी और जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती महरा ने पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।


प्रभारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सदन का आश्वस्त कराया कि जन समस्याओं के निस्तारण में अधिकारियों को और अधिक कडे निर्देश निर्गत किये जायेंगे ताकि समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके।  इससे पूर्व जिला पंचायत की सामान्य बैठक में जिला पंचायत की आय बढाने सम्बन्धी अनेक बिन्दुओं पर विचार विर्मश हुआ जिनमें जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं व फार्मो द्वारा लगायें गये होर्डिग्स पर नियमानुसार शुल्क लिया जाय। इसके अलावा लाईसेन्स उपविधि में छूटे गये व्यवसायिकों से सम्मिलित करते हुये लाईसेन्स  लिया जाय। भविष्य में किराये पर दिये जाने वाली सम्पत्ति (दुकान, गैराज, गोदाम, आवास, भूमि) का प्रतिवर्ग फिट की दर से नान रिफेन्डेबल प्रीमियम निर्धारित किया गया। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी व्यापक विचार विर्मश हुआ।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह महरा, हरी राम आर्या, गणेश नायक, ब्लाक प्रमुख चैखुटिया बिशन राम, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विनीता शाह,कार्य अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र वर्मा सहित जिला पंचायत नारायण रावत, बालम भाकुनी, प्रकाश जोशी, राधा पांडे, आनन्दी पांडे, शिव कुमार सहित अनेक सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी एमएल टम्टा ने किया।