विभागीय अधिकारियों ने टनकपुर में सामुहिक मनाया सोर्स सेग्रीगेशन पखवाड़ा

टनकपुर सहयोगी| नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा सोर्स सेग्रीगेशन पखवाड़े में सभी विभागों के साथ जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। और टनकपुर गांधी मैदान…

IMG 20190901 WA0070
IMG 20190901 WA0070

टनकपुर सहयोगी| नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा सोर्स सेग्रीगेशन पखवाड़े में सभी विभागों के साथ जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। और टनकपुर गांधी मैदान से सभी वार्डों हेतु रैली निकाली गई। उक्त रैली में वार्ड नं 3 के नोडल अधिकारी, सहायक अभियंता (द्वितीय) लो.नि. वि. टनकपुर, वार्ड नं 5 के नोडल अधिकारी सहायक अभियंता (चतुर्थ) सिंचाई विभाग टनकपुर, वार्ड नं 7 के नोडल अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक टनकपुर, वार्ड नं 8 के नोडल अधिकारी पूर्ति निरीक्षक टनकपुर, वार्ड नं 10 के नोडल अधिकारी उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खण्ड टनकपुर और पालिका के वार्ड सभासद, हसीब, पूजा टम्टा, योगेश पांडेय, सविता बिष्ट, पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, लिपिक बसंत राज चंद, कैलाश पटवाल, पालिका कर्मी, अर्जुन, प्रकाश, शकुन, नीरज मनोहर पर्यावरण पर्यवेक्षक, राकेश, रामरतन, उर्मिला के पी एस ग्रुप के इंचार्ज अनुराग द्विवेदी मोहित पर्यावरण मित्र, चन्दन, छत्रपाल, वित्रा देवी, विशाल, मधुसूदन आदि लोग उपस्थित थे|