आकाशीय बिजली सें मंदिर का गेट व भवन क्षतिग्रस्त,घटना के बाद सहमे हैं ग्रामीण

अल्मोड़ा:- हवालबाग ब्लाँक के मैगंड़ी गांव में रविवार सुबह 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर व गेट को भारी क्षति पहुंची है | घटना…

IMG 20190901 WA0104
IMG 20190901 WA0104

अल्मोड़ा:- हवालबाग ब्लाँक के मैगंड़ी गांव में रविवार सुबह 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मन्दिर व गेट को भारी क्षति पहुंची है | घटना के बाद मात्र 50 मीटर की दूरी पर आवासीय मकान में रह रहे लोग दहशत में है| पूर्व प्रधान भगवत भोज ने बताया कि मंदिर का गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है|इसके अलावा मंदिर भवन के अंदर तक आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान पहुंचा है|

IMG 20190901 WA0103