पोखरम संस्थान बग्वालीपोखर में हुई जिलास्तरीय गीतगायन प्रतियोगिता, अखिल भारतीय अणुव्रत की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा:- अखिल भारतीय अणुव्रत द्वारा आयोजित 20वीे अणुव्रत नैतिक गीतगायन प्रतियोगिता के अंतर्गत पोखरम संस्थान रानीखेत, कौसानी रोड़, बग्वालीपोखर में अल्मोड़ा जिलास्तरीय गीतगायन प्रतियोगिता में…

cropped IMG 20190901 WA0012
IMG 20190901 WA0011

अल्मोड़ा:- अखिल भारतीय अणुव्रत द्वारा आयोजित 20वीे अणुव्रत नैतिक गीतगायन प्रतियोगिता के अंतर्गत पोखरम संस्थान रानीखेत, कौसानी रोड़, बग्वालीपोखर में अल्मोड़ा जिलास्तरीय गीतगायन प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया|
इस मौके पर उपस्थित विद्याथियों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व्योमेश जुगरान ने कहा कि अणुव्रत आन्दोलन ने बच्चों के निर्माण हेतु अनेक आयाम प्रस्तुत किए हैं। अणुव्रत का उद्देश्य है अच्छे व्यक्त्तिव का निर्माण हो, क्योंकि यदि बच्चों को अच्छे व्यक्ति के रूप में तैयार नहीं किया गया तो देश का नहीं वरन् संपूर्ण मानवता का भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा। अतः बच्चों का चारित्रिक विकास सर्वोपरी है। सुख व शांति का संसार तभी बनेगा जब जीवन निर्माण के लिए शिक्षा दी जाएगी। अतः नैतिकता से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हैं। इस मौके पर पत्रकार चारू तिवारी ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों में राष्ट्रीय स्तर पर अणुव्रत प्रतियोगिताओं के माध्यम से मानवता के नैतिक उत्थान का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान लाखों छात्र-छात्राएँ अणुव्रत के संपर्क में आकर लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम के संयोजक रमेश काण्डपाल ने कहा कि विद्यार्थियों के नैतिक एवं चारित्रिक विकास हेतु अणुव्रत आंदोलन विषेश रूप से प्रयत्नशील है। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के आह्वान एवं निर्देशन पर छात्रों के लिए
कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। युवा वर्ग को अणुव्रत की जानकारी देने हेतु अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास की ओर से विगत् कई वर्षों से विद्यालयों में अणुव्रत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अणुव्रत नैतिक गीतगायन प्रतियोगिता में पोखरम संस्थान बग्वाली पोखर के निदेशक त्रिभुवन सिंह बिष्ट ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों में राष्ट्रीय स्तर पर अणुव्रत प्रतियोगिताओं के माध्यम से मानवता के नैतिक उत्थान का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान लाखों छात्र-छात्राएँ अणुव्रत के संपर्क में आकर लाभान्वित हो रहे हैं। इस प्रकार के रचनात्मक कार्याें में हम सदैव अणुव्रत न्यास के साथ है। इस अवसर पर संस्थान के
अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अणुव्रत न्यास का यह कार्यक्रम इस क्षेत्र के लिए एक वरदान सिद्ध हो सकता है। अणुव्रत आंदोलन चरित्र निर्माण व नैतिक मूल्यों के लिए जो कार्य कर रहा है। उससे विद्यार्थी व शिक्षक वर्ग लाभान्वित हो रहा
है।
प्रतियोगिता में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग एकल गायन में प्रथम स्थान राजकीय आदर्श बालिका इंटर काॅलेज,
रानीखेत द्वितीय स्थान जीआईसी चौखुटिया ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग समूह गायन में प्रथम राजकीय इंटर
कालेज चौखुटिया, द्वितीय स्थान राजकीय आदर्श बालिका इंटर काॅलेज रानीखेत व जीजीआईसी चौखुटिया रहे| कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान विद्या मंदिर इंटर काॅलेज बग्वालीपोखर, द्वितीय स्थान राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज रानीखेत ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पोखरम संस्थान के संरक्षक मोहन सिंह बिष्ट, व अणुव्रत न्यास के कार्यकर्ता बृज बिहारी शर्मा,
राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, संयोजक दीपक मेहता, पवन तिवारी, ललित पपनै, भूपाल भंडारी, सुरेशानन्द
जोशी, देवेन्द्र सिंह बजेठा, गोकुल काण्डपाल, चेतना भट्ट, मंयक शर्मा, मीना तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका संगीतज्ञ निर्मल पंत, रेखा सिलोरी व लक्ष्मण कुमार ने निभाई। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

IMG 20190901 WA0012