बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश, न्यून बोर्ड परीक्षाफल वाले प्रधानाचार्यों को लगाई फटकार

अल्मोड़ा। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचबी चंद की अध्यक्षता में आज विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में…

ceo 1

अल्मोड़ा। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एचबी चंद की अध्यक्षता में आज विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

ceo 2

नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में आहूत बैठक में सर्वप्रथम बोर्ड परीक्षाफल की समीक्षा की गई। इस दौरान सीईओ जगमोहन सोनी ने न्यून बोर्ड परीक्षाफल वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को फटकार लगाई। साथ ही परीक्षाफल तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये। इस दौरान मासिक परीक्षा, विभिन्न प्रकार के अवकाश, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल, छात्रवृत्ति, नंदा गौरा योजना, इंस्पायर अवार्ड, मिशन फार एक्सीलेंस, विद्यालयों में संचालित विभिन्न राजकीय कार्यक्रम, ई—​लर्निंग कक्षाएं, वार्षिक गोपनीय आख्या संकलन, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं तथा चुनाव से संबंधित ईएलसी, ईवीसी, स्वीप कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। सीईओ जगमोहन सोनी ने सभी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों से बैठक में दिये गए निर्देशों पर अमल करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। डीईओ माध्यमिक एचबी चंद ने शिक्षा के साथ—साथ राजकीय कार्यक्रमों स्वच्छता, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण में भी समय—समय पर छात्रों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ​जिला विज्ञान समन्वयक विनोद राठौर, बलवीर भाकुनी, गौरव समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य तथा प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।