ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में मुख्य पुजारी को लेकर दो पुजारी भीड़े , मंदिर कमेटी ने लगाया एग्रीमेंट के उल्लंघन का आरोप, मुख्य मंदिर के गेट पर जड़ा ताला

अल्मोड़ा। ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में मुख्य पुजारी को लेकर दो पुजारियों के बीच विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व में हुए एग्रीमेंट के उल्लंघन…

nanda 1
nanda devi 1

अल्मोड़ा। ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर में मुख्य पुजारी को लेकर दो पुजारियों के बीच विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व में हुए एग्रीमेंट के उल्लंघन होने पर ​नंदा देवी मंदिर​ कमेटी की ओर से मुख्य मंदिर के गेट में तालाबंदी कर दी गई है। मंदिर कमेटी का कहना है कि एग्रीमेंट का उल्लंघन करने वाले पुजारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।

nanda 2 2

ऐतिहासिक व पौराणिक नंदा देवी मेला—2019 शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी रह गया है। ऐसे में मुख्य मंदिर में पूजा को लेकर दो पुजारियों के बीच विवाद खड़ा हो गया है। बता दे कि नंदा देवी मंदिर में मुख्य पुजारी को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। ऐसे में 1 अगस्त 2018 को मंदिर के मुख्य पुजारी लीलाधर जोशी व मंदिर समिति तथा अन्य पुजारियों के मध्य बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि पहला पक्ष मुख्य पुजारी लीलाधर जोशी व उनके पुत्र तारादत्त जोशी तथा दूसरा पक्ष लीलाधर जोशी के भांजे हरीश जोशी एक—एक वर्ष बारी—बारी से मंदिर में पूजा, संस्कार आदि कार्यक्रम संपन्न करायेंगे। एग्रीमेंट में दोनों पक्षों व मंदिर समिति के हस्ताक्षर भी कराये गये। लेकिन मंदिर कमेटी का आरोप है​कि निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी हरीश जोशी मंदिर से हटने का नाम नहीं ले रहे है। समझौता नामा के अनुसार 30 अगस्त से मंदिर में मुख्य पुजारी की बागडोर पहले पक्ष लीलाधर जोशी व उनके पुत्र तारादत्त जोशी को मिलनी चाहिए। जबकि हरीश जोशी का कहना है ​समझौते में उनके हस्ताक्षर कैसे हुए उन्हें इसकी जानकारी नहीं है उन्होंने समझौते को गलत करार देते हुए मंदिर कमेटी पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इधर नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज ​वर्मा ने कहा कि हरीश जोशी ने समझौता नामा का उल्लंघन किया है इसके लिए मंदिर कमेटी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेगी। विवाद को देखते हुए फिलहाल मंदिर कमेटी की ओर से मुख्य मंदिर के गेट में ताला लगा दिया गया है। ​सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली।

पुजारियों का विवाद पहुंचा कोतवाली

नंदा देवी मंदिर में मुख्य पुजारी का विवाद देर शाम कोतवाली जा पहुंचा। ​इससे पहले तहसीलदार संजय कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देर शाम मंदिर पहुंचे। तहसीलदार ने दोनों पक्षों व मंदिर कमेटी से मामले की जानकारी ली। बाद में दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। जहां दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराया गया। फिलहाल आगामी 9 सितंबर तक यानि नंदा देवी मेला के समापन तक वर्तमान पुजारी हरीश जोशी मंदिर में बने रहेंगे। इधर देर शाम नंदा देवी मुख्य मंदिर का ताला भी खोल दिया गया है।