आईएसबीटी की निर्माण प्रगति ढीली, सांसद ने जताई नाराजगी

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के लोअर माल रोड में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डे का करीब साढ़े तीन साल बाद भी निर्माण पूरा नहीं होने पर राज्य…

IMG 20190829 202538
IMG 20190829 202538

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के लोअर माल रोड में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डे का करीब साढ़े तीन साल बाद भी निर्माण पूरा नहीं होने पर राज्य सभा सासंद प्रदीप टम्टा ने गहरी नाराजगी जताई है। मालूम हो कि धनराशि अवमुक्त नहीं होने से वर्तमान में बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है|
प्रदीप टम्टा ने गुरुवार को निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ के लिए लाभदायक बनने जा रहे इस टर्मिनल का समय पर निर्माण नहीं हो पाना चिंतनीय है|
इस दौरान राज्य सभा सांसद ने विभागीय अधिकारियों से बातचीत की और निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि लंबे समय से आइएसबीटी के निर्माण के लिए बजट अवमुक्त नहीं हो पाया है। जिस कारण अब निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। अधिकारियों ने बताया कि नगर के माल रोड पर स्थापित स्टेशन को यहां स्थानांतरित किया जाना है, लेकिन जब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता यह संभव नहीं है। राज्य सभा सांसद ने कहा है कि पूर्ववर्ती हरीश रावत की सरकार के दौरान आइएसबीटी के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार इसके निर्माण के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। टम्टा ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्व में स्वीकृत विकास कार्यों को बाधित करने का प्रयास कर रही है जो ठीक नहीं है।
कहा कि आईएसबीटी के निर्माण के बाद जहां माल रोड पर वाहनों का दबाव कम होता वहीं अल्मोड़ा समेत बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लोगों को बेहतर सुविधा मिल पाती। इस निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक, रोहित शैली, अमित, हेम जोशी, प्रकाश मेहरा, गजेंद्र कठायत, राजेंद्र सिंह, गोविद टम्टा, रमेश जोशी, सुरेश नेगी, भगत लाल, मीना कोरंगा, मनीष जोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।