खेल दिवस पर बेतालघाट में हुए कार्यक्रम,स्पोर्टस क्लब रही विजेता

बेतालघाट सहयोगी:- मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया| इस अवसर पर स्टेडियम में विभिन्न टीमों ने…

cropped IMG 20190829 WA0246
IMG 20190829 WA0245

बेतालघाट सहयोगी:- मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया| इस अवसर पर स्टेडियम में विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्पोर्ट्स क्लब की टीम विजेता बनी| और ब्रदर्स क्लब बेतालघाट उपविजेता रही | निर्णायक गिरीश देवरानी व रविंद्र धामी रहे, कार्यक्रम का संचालन नवीन रेखाकोटी व शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त विपिन रिखाड़ी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का संपादन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीएस बोहरा की देखरेख में संपन्न किया गया कार्यक्रम में निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप नेगी सुलभ बोहरा, भुवन ,ओम प्रकाश जोशी ,तारा सिंह ,बीसी जोशी आदि खिलाड़ी व दर्शक मौजूद थे|

IMG 20190829 WA0246