पाटी में पुलिस ने बरामद की गयी 3 किलो 610 ग्राम चरस,दो गिरफ्तार

चम्पावत सहयोगी| मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के क्रम में थाना पाटी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना वहद-डुण्डी बैण्ड मोड़ की गुमटी वालिक…

IMG 20190829 WA0194
IMG 20190829 WA0194

चम्पावत सहयोगी| मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के क्रम में थाना पाटी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थाना वहद-डुण्डी बैण्ड मोड़ की गुमटी वालिक देवीधूरा के पास वाहन संख्या HR-29- A.F.- 5741 कार से प्रवीण कुमार पुत्र जगवीर सिंह, उम्र- 29 वर्ष, निवासी- ग्राम सिंघवा राघो, पो0- गिराये, तहसील- हांसी, थाना सदर जिला हिसार, हरियाणा, 02-नरेश कुमार पुत्र बलवीर सिंह उम्र- 30 वर्ष, निवासी- हाउस न0 43, समैण, थाना टोहाना सदर, जिला फतेहाबाद, हरियाणा के कब्जे से कुल 3 किलो 610 ग्राम चरस बरामद की गयी । दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पाटी में क्रमशः मु0 F.I.R No- 12/19 अन्तर्गत धारा 8/20/ NDPS ACT एवं मु0 F.I.R No- 13/19 अन्तर्गत धारा 08/20/32/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । चरस परिवहन करने मे उपयोग में लाये गये वाहन को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालो लोगों के विरूद्ध संघन चैकिंग अभियान चलाकर तथा सुरागरसी-पतारसी कर लोगों को चिह्नित कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बन्ध में नैनीताल पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है जिससे नशे का कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके । भांग की खेती करना N.D.P.S Act के अन्तर्गत प्रतिबन्धित है । जनपद पुलिस द्वारा भांग की खेती करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी । जिस व्यक्ति के द्वारा अपने खेत में भांग की खेती की जा रही है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । लोगों द्वारा अत्यधिक मात्रा में भांग की खेती होने से बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा भांग की तस्करी की जा रही है ।
पुलिस टीम में दीवान सिंह जलाल, रणजीत सिंह, दीपक प्रसाद, विनोद कुटियाल आदि शामिल थे|