शारदा बैराज पुलिस द्वारा बरामद की डेढ़ लाख से अधिक कीमत की आयुर्वेदिक दवाईया, वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने की कार्रवाई

टनकपुर सहयोगी| थाना बनबसा चौकी बैराज में दौराने चेकिंग ग्राम बेलबन्दगोट के पास से नेपाली युवक नवीन भट्ट पुत्र राम दत्त भट्ट, उम्र-26, निवासी- सुखासाल…

IMG 20190828 WA0072
IMG 20190828 WA0072

टनकपुर सहयोगी| थाना बनबसा चौकी बैराज में दौराने चेकिंग ग्राम बेलबन्दगोट के पास से नेपाली युवक नवीन भट्ट पुत्र राम दत्त भट्ट, उम्र-26, निवासी- सुखासाल वार्ड नंबर 10 जिला कंचनपुर वर्ष को अप्राधिकृत मार्ग द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयों को बिना वैध कागजात तथा बिना कस्टम क्लीयरेंस के बनबसा से चांदनी नेपाल ले जाते हुए पकड़ा गया। बरामदा माल की कुल कीमत 1,68,729/- (एक लाख अड़सठ हजार सात सौ उन्तीस) रुपये है। अभियुक्त को मय माल कस्टम विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में गोविन्द सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी शारदा बैराज, दीपक सिंह,कमला कोहली शामिल थे|