आवारा घूम रहे गोवंश के लिए गौसदन बनाने की मांग

अल्मोड़ा। पालिका सभासद अमित साह मोनू और सामाजिक कार्यकर्ता सुशील साह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर में घूम रहे आवारा पशुओं पर अंकुश लगा…

monu
monu


अल्मोड़ा। पालिका सभासद अमित साह मोनू और सामाजिक कार्यकर्ता सुशील साह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर में घूम रहे आवारा पशुओं पर अंकुश लगा ठोस कदम उठाने की मांग की है। दोनों ने आवारा गोवंशीय पशुओं के लिए गौसदन बनाने की भी मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि नगर में लोग अपने पशुओं को छोड़ रहे हैं इसी कड़ी में वर्तमान में लोग अपने पालतू गोवंशीय पशुओं को भी आवारा छोड़ रहे हैं। जिस कारण इन जानवरों स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं तो इन पशुओं की लड़ाई में कई बार सड़क भी अवरुद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इन आवारा जानवरों के लिए ठोस कदम उठाता है तो वह अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने अल्मोड़ा में एक गौसदन बनाने की भी मांग की है। उन्होंने अपने पालतू मवेशियों को बाजार या सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।