जिलापंचायत मासी का दोबारा परिसीमन कराने की मांग,सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे ने जताई आपत्ति

अल्मोड़ा। चौखुटिया क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे और पूर्व जिलापंचायत सदस्य राधा पांडे ने मासी जिला पंचायत क्षेत्र का पुन: परीसीमन कराने की मांग…

Pithoragarh

अल्मोड़ा। चौखुटिया क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे और पूर्व जिलापंचायत सदस्य राधा पांडे ने मासी जिला पंचायत क्षेत्र का पुन: परीसीमन कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस सीट का निर्धारण गलत तरीके से किया गया है। जबकि यह क्षेत्र नगर पंचायत के गठन के बावजूद काफी कम प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि आदिग्राम फुलोरिया,कनोड़ियां,सुरना, रिखाड़ी,गोपाल गांव,बग्वालीखेत,कोटिड़ा आदि गांवों को मिलाकर सभी मानक पूरे हो सकते थे। यह जनता और जनप्रतिनिधियों दोनों के लिए आसान हो सकता है। जनता के हित को देखते हुए इस सीट का पुन: परीसीमन करने की मांग की है।