जिला चिकित्सालय में महिला सर्जन की नियुक्ति की मांग,पूर्व पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने अल्मोड़ा जिलाअस्पताल में महिला सर्जन की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को हो रही परेशानियों को इंगित करते हुए…

shobha gyapan

अल्मोड़ा। पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने अल्मोड़ा जिलाअस्पताल में महिला सर्जन की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को हो रही परेशानियों को इंगित करते हुए मुख्यमंत्री को जिलामुख्यालय के इस चिकित्सालय में महिला सर्जन की तत्काल तैनाती की मांग की है। एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाली महिलाओं को यहां महिला सर्जन नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और डाक्टर की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं को यहां से रैफर कर दिया जाता है। उन्होंने सीएम से इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए यहां जल्द महिला सर्जन की तैनाती करने की मांग की है।